राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

29 जुलाई 2024 सोमवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
 

29 जुलाई 2024 सोमवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- अधूरे व नवकार्यों की शुरुआत हेतु मित्रों से विचार-विमर्श, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति का सुयोग, स्वाध्याय में रुचि, चित्त प्रफुल्लित, यात्रा-प्रसंग।
वृषभ- परेशानी, क्रोध की अधिकता, आय में कमी, धन हानि भी, शेष समय में सफलता, मान-सम्मान में वृद्धि, आपसी सद्भाव, मानसिक शान्ति।
मिथुन- सफलता, व्यापारिक लाभ, नौकरी में पदोन्नति, प्रसन्नता, शेष समय विपरीत, स्वजनों से तनाव, वाद-विवाद, वाहन से कष्ट, हानि संभव।
कर्क- विचाराधीन योजना कार्यरूप में परिणित, शुभ कार्यों में व्यय की अधिकता, घरेलू समस्याओं में कमी, ज्ञान-विज्ञान की ओर रुझान, कर्ज की निवृत्ति।

सिंह- परिस्थितियों में सुधार, कार्य-व्यवसाय में उन्नति, राजकीय पक्ष से लाभ, रचनात्मक क्रिया-कलापों में अभिरुचि, शिक्षा में अनुकूलता, यात्रा संतोषजनक, मन प्रसन्न ।
कन्या- कठिनाइयाँ, कार्यों के प्रति उदासीनता, योजना अधूरी, मानसिक कष्ट, शेष समय बेहतर, परोपकार की भावना, कार्य बनने की ओर।
तुला- लाभ का सुयोग, धार्मिक कार्यों में रुचि, धर्म में आस्था, शेष समय अशुभ, सफलता में संदेह, आय में न्यूनता, व्यक्ति विशेष द्वारा विश्वासघात।
वृश्चिक- स्वास्थ्य अनुकूल, कार्यों में प्रगति, आत्मबल में वृद्धि, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति, धार्मिक यात्रा ।

धनु- विशिष्टजनों के सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, कार्य में विस्तार की योजना फलीभूत, घरेलू समस्या सुलझने की ओर, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, सामाजिक कार्यों में रुचि।
मकर- मानसिक-शारीरिक कष्ट,पारिवारिक उलझनें, वाहन से दुर्घटना का भय, शेष समय भाग्य के पक्ष में, आत्मबल में वृद्धि, व्यापारिक लाभ।
कुम्भ- अभीष्ट कार्यों में सफलता, वाद-विवाद की निवृत्ति, धनागम भी, शेष समय में निराशा, प्रगति में बाधा, प्रतिष्ठ पर आघात, व्यय की अधिकता ।
मीन- समय आशाजनक, बुद्धि चातुर्य से संकल्प सिद्धि, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, व्यवसाय में लाभ, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, वैवाहिक सुख।