राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
5 जुलाई 2024 शुक्रवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- समझतदारी से लिया गया निर्णय व किया गया कार्य लाभप्रद, व्यापार में धन निवेश, निजी जिन्दगी में सुख सुविधा के जरूरी साधन सुलभ, प्रतियोगिता में सफलता।
वृषभ- पारिवारिक समस्याओं का निवारण, आओंथक प्रगति, नौकरी में प्रोन्नति या स्थानान्तरण विषयक मसला हल, सामयिक कृत्यों से यश की प्राप्ति।
मिथुन- वाकपठठता से संकल्प सिद्धि, स्वास्थ्य में अनुकूलता, बकाए धन की प्राप्ति, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, वैवाहिक जीवन में सुखशांति, संतानपक्ष से चिंता कम।
कर्क- असमंजस की स्थिति, उलझनें प्रभावी, अधीनस्थ सहयोगियों से वैमनस्यता, क्रोध की अधिकता, आपसी तकरार, वाद-विवाद से तनाव, आवागमन में प्रतिकूलता।
सिंह- कार्यक्षमता में वृद्धि, व्यापार में धन निवेश, नव समाचार से प्रसन्नता, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शांति, जीवन साथी से सामंजस्य, यात्रा का प्रसंग।
कन्या- सामयिक सिद्धि का प्रयास सार्थक, कुछेक समस्याएं सुलझने की ओर, श्रेष्ठजनों से अनुकूलता, कर्ज की अदायगी हेतु प्रयत्तशील, मौजमस्ती के निमित्त व्यय ।
तुला- अभिलाषा की पूर्ति, धन लाभ का सुयोग, राजनैतिक पक्ष से लाभान्वित, आशानुकूल घटनाएँ घटित, संतानपक्ष से चिन्ता में कमी, दाम्पत्य जीवन मधुर।
वृश्चिक- शारीरिक सुख में व्यवधान, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, नवउत्तर-दायित्व को निभाने में मुश्किलें, आय की तुलना में व्यय अधिक, वाद-विवाद।
धनु- व्यापारमें धन निवेश, नवसम्पर्क उपयोगी, रचनात्मक क्रियाकलापों में अभिरुचि, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, सहयोगियों की गतिविधियों से प्रसन्नता, कर्ज की निवृत्ति।
मकर- पुरुषार्थ से कार्यसिद्धि, आरोग्य सुख में उपस्थित व्यवधान समाप्त, विवाद का समापन, आपसी सौहार्द, धर्म अध्यात्म के प्रति आस्था जागृत।
कुम्भ- विचारित कार्यों में प्रगति का सिलसिला आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, कठिनाइयों में कमी, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम ।
मीन- कार्य क्षमता में कमी की अनुभूति, आत्मविश्वास के अभाव में विफलता, आय में न्यूनता पारिवारिक सदस्यों में गलतफहमी घरेलू सुख में दिक्कतें, द्रव्य की क्षति।