राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

2 जून 2024 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
 

2 जून 2024 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- स्वास्थ्य में शिथिलता, व्यावसायिक पक्ष में निराशा, घरेलू समस्याओं से मन अशांत, सुपरिचितों से अनबन, इच्छित योजना अपूर्ण, मान-सम्मान की चिन्ता।
वृषभ- कार्य-व्यवसाय में सफलता, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शांति, जीवन साथी से सामंजस्य, लाभ का सिलसिला, नवयोजना पर विचार-विमर्श, यात्रा सुखद ।
मिथुन- स्वास्थ्य सुधार पर, अधूरे कार्य प्रगति की ओर आर्थिक स्थिति में सुधार का प्रयास, व्यक्तिगत परेशानी में कमी, पुराने विवाद का समापन, नवीन उपलब्धि।
कर्क- घरेलू समस्याएँ सुलझने की ओर, अभीष्ट लाभ, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, कर्ज की निवृत्ति, नवयोजना पर कार्यारम्भ, वैवाहिक अड़चनें समापन पर।

सिंह- कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में विफलता, विरोधी हानि पहुँचाने की कोशिश में, बनी-बनाई योजना अधूरी, व्यर्थ भ्रमण से अनावश्यक व्यय, चोट-चपेट दुर्घटना संभव ।
कन्या- साहसिक प्रयास प्रगति पर, आत्मविश्वास से कुछेक कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, भोग-विलासिता की ओर रुझान।
तुला- समय भाग्य के पक्ष में, उच्चाधिकारियों के सम्पर्क का लाभ, समस्या विशेष के समाधान में आत्मीयजन सहायक, भाग्योन्नति के नवीन आयाम, यात्रा संतोषजनक |
वृश्चिक- आर्थिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, शत्रु परास्त, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, निजी इच्छापूर्ति, आपसी सलाह से कामयाबी, धनागम।

धनु- स्पष्टवादिता आपके लिए घातक, नवीन समस्या उपस्थित, सहयोगियों की गतिविधियों से मानसिक कष्ट, सुखसुविधा का अभाव, स्वजनों से विवाद संभव ।
मकर- आर्थिक प्रगति, घरेलू समस्याओं का निवारण, नौकरी में पदोन्नति या स्थानान्तरण हेतु विषयक मसला हल, बुद्धि-विवेक से विवाद में कमी, सुसमाचार से हर्ष ।
कुम्भ- योजना साकार करने की दिशा में प्रयास, विशिष्टजनों से सम्पर्क, अभिलाषा की पूर्ति, निजी जिन्दगी में सुखसुविधा के साधन सुलभ, मेल-मिलाप की ओर रुचि।
मीन- नवकार्यों में सफलता, धार्मिक मांगलिक आयोजन सम्पादित, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, स्त्रीपक्ष से सुख, प्रेमसम्बन्धों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, यश की प्राप्ति।