राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

5 मई 2024 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
 

5 मई 2024 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- आत्मविश्वास में कमी, गुप्त चिन्ताओं से स्वास्थ्य प्रभावी, बुद्धि-विवेक के अभाव में कार्य अधूरे, पारस्परिक सम्बन्धों में वैमनस्यता, यात्रा से परेशानी ।
वृषभ- ग्रहस्थिति अनुकूल, सद्विचारों का उदय, नवीन कार्यों की रूपरेखा तैयार, पारस्परिक सम्बन्ध मधुर, मनोविनोद के सुअवसर प्राप्त, पठन-पाठन की ओर रुचि, हर्ष भी।
मिथुन- विचाराधीन योजना मूर्तरूप में परिणित, व्यावसायिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, मनोबल में वृद्धि, आत्मीयजनों से अनुकूलता, आपसी सम्बन्धों में तालमेल।
कर्क- आर्थिक स्थिति में सुधार, शारीरिक सुख, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, कठिनाइयों में कमी, आनन्द की अनुभूति, दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रसंग, लाभान्वित।

सिंह- समय विपरीत, आर्थिक लेन-देन में जोखिम से नुकसान, पारस्परिक सम्बन्धों में अनबन, प्रतियोगिता में असफलता, यात्रा असंतोषजनक, मानसिक तनाव।
कन्या- चिरवांछित कार्यों के बनने से प्रसन्‍नता, निजी इच्छा की पूर्ति, भौतिक सुख के साधन सुलभ, रचनात्मक गतिविधियों में वृद्धि, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, यात्रा।
तुला- शुभ भावनाओं का उदय, परेशानी में कमी, शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता, ज्ञान-विज्ञान की ओर रुझान, दूसरों के आश्वासनों से राहत, प्रियजनों से प्रगाढ़ता।
वृश्चिक- अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, नवयोजना दृष्टिगत, महत्वपूर्ण सफलता, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय, खुशी ।

धनु- ग्रहस्थिति भाग्य के विपरीत , बुद्धि विवेक के अभाव में कार्य-अधूरे, पारस्परिक सम्बन्धों में वैमनस्यता, यात्रा निष्फल, पठन-पाठन में अरुचि, प्रतिष्ठा पर आघात ।
मकर- समस्याओं में कमी का एहसास, प्रियजनों के माध्यम से कुछेक मसला हल, व्यक्तित्व को बनाये रखने के लिए व्यय, मनोरंजन की ओर रुझान, यात्रा संतोषजनक |
कुम्भ- कार्य व्यवसाय में सफलता, लाभ का सुअवसर, विवाद का समापन, मित्र सहायक, अध्ययन में रुचि, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, वैवाहिक जीवन सुखद, मन प्रसन्‍न।
मीन- व्यापार में विस्तार, नवपरिवर्तन की योजना फलीभूत, धार्मिक मांगलिक आयोजन सम्पन्न, मनोविनोद के सुअवसर प्राप्त, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा सुखद।