राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
23 मार्च 2024 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, राजनीतिक-सामाजिक गतिविधियों की ओर रुझान, दूर या समीप की यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त, विरोधी पराभूत होने से मन प्रसन्न।
वृषभ- नव योजना साकार होने की ओर, प्रतियोगिता में सफलता, सुसंदेश की प्राप्ति स्त्री पक्ष से सुख, जन कल्याण की ओर प्रवृत्ति, मान-सम्मान का लाभ, खुशी भी।
मिथुन- कार्य-व्यवसाय के प्रति चिंतित, व्यवहार में जरा सी लापरवाही से नुकसान, आपसीजनों से कटुता, शत्रु सक्रिय, संतान पक्ष के स्वास्थ्य में व्यवधान, हानि सम्भव ।
कर्क- कार्य-व्यवसाय में परिस्थितियाँ अनुकूल, अभिलाषा की पूर्ति, भौतिक सुख के निमित्त व्यय, दूसरों के आश्वासन से मानसिक राहत, अकल्पित लाभ की सम्भावना।
सिंह- मनोवांछित सफलता, स्वविवेक से कार्यों में उन्नति, सामाजिक गतिविधियों में अभिरुचि, पारिवारिक मतभेद समाप्त, संभावित यात्रा का कार्यक्रम बनने से मन प्रसन्न।
कन्या- व्यापारिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन की दिशा में प्रयास, कर्ज की निवृत्ति, भौतिक सुख, जीवनसाथी से सामंजस्य, विवादास्पद मसला हल होने की ओर, लाभ भी।
तुला- समय निराशाजनक, पारिवारिक उलझनें प्रभावी, स्वजनों से विवाद की आशंका, आपसी संबंधों में कट॒ता, पुरुषार्थ में अरुचि, शिक्षा-प्रतियोगिता में असफलता की स्थिति ।
वृश्चिक- स्वास्थ्य में सुधार, सम्या विशेष के समाधान में स्वनिर्णय हितकर, वैवाहिक अड़्चनों का समापन, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त।
धनु- शारीरिक सुख, कार्य व्यवसाय में सफलता, जटिल समस्या के समाधान में स्वनिर्णय हितकर, वैवाहिक जीवन सुखद, जीवन में महत्वपूर्ण घटना घटित।
मकर- आर्थिक उन्नति, कठिनाइयों का निराकरण, व्यक्तित्व का विकास, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, बकाए धन की प्राप्ति से मन प्रसन्न, मनोविनोद की स्थिति।
कुम्भ- ग्रहयोग प्रतिकूल, संकल्प-विकल्प से कार्यों में असफलता, जरा-जरा सी बात परक्रोध, वैवाहिक जीवन में मनमुयव, घेस्लू सुख में दिकतें, आर्थिक हानि की संभावना ।
मीन- कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में, लाभ का मार्ग प्रशस्त, राजकीय पक्ष से अनुकूलता, विवाद के समापन हेतु सहयोगियों से विचार-विमर्श, पुरातन विवाद का समापन।