राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।
07 मार्च 2024 गुरुवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयलशील, स्वयं का निर्णय हितकर, मंगल आयोजन सम्पन्न, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, आपसी सद्भाव, शुभ भावनाओं का उदय ।
वृषभ- शारीरिक सुख में वृद्धि, स्वजनों-परिजनों के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, अध्यात्म के प्रति आस्था, यात्रा का सुयोग, नौकरी में पदोन्नति विषषक मसला हल।
मिथुन- भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, भौतिक सुख के जरूरी साधन सुलभ, रचनात्मक क्रियाकलापों में वृद्धि, व्यक्तित्व का विकास, दूर या समीप की यात्रा संतोषजनक ।
कर्क- समय अशुभ, अभीष्ट कार्यों में परेशानी, मानसिक बेचैनी, पूँजी का प्रतिफल न मिलने से कष्ट, प्रतिष्ठा पर आघात, पदोन्नति में व्यवधान, अनावश्यक भ्रमण।
सिंह- शुभ भावनाओं का उदय, नवीन समस्याओं का समाधान, मानसिक शांति, व्यावसायिक वातावरण मनोनुकूल, आपसी सलाह से कामयाबी, सुख-सुविधा।
कन्या- व्यावसायिक क्षेत्र में प्रगति का प्रयास, कार्यक्षमता में वृद्धि, कठिनाइयों में कुछ कमी, सुसमाचार की प्राप्ति, आपसी सम्बन्ध मधुर, राजकीय पक्ष से सहयोग।
तुला- दिनमान अनुकूल, योजना मूर्तरूप में परिणित, बकाए धन की वसूली, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, जीवन साथी से सामंजस्य, आपसी सम्बन्ध मधुर।
वृश्चिक-आर्थिक व्यावसायिक हानि, व्यवहार में लापरवाही नुकसानदायक, जोखिम से हानि, नव-उत्तरदायित्व का निर्वाह, आय की तुलना में व्यय अधिक, मानसिक बेचैनी ।
धनु- व्यापारमें धन निवेश, व्यक्तित्व का विकास, समस्याओं का संतोषजनक समाधान, प्रियजनों से विचार-विनिमय, निजी जिन्दगी में सुख के साधन सुलभ, मन खुश।
मकर- समस्याएँ सुलझने की ओर प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, सुसमाचार की प्राप्ति, सद्विचारों का उदय, आत्मिक शांति, भोग-विलासिता की ओर रुझान।
कुम्भ- अभीष्ट कार्यों में सिद्धि, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, दाम्पत्य जीवन में सुखशांति, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, विरोधी परास्त, लाभ का सुयोग।
मीन- समय असन्तोषजनक, कार्यों मे असफलता, अशांति का वातावरण, व्यावसायिक उन्नति में बाधा, आत्मविश्वास में कमी, इच्छा की पूर्ति में अड़चनें, यात्रा से कष्ट।