आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।

07 नवम्बर 2023 मंगलवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 
 

07 नवम्बर 2023 मंगलवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 7 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है। आप मंगल एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आप दार्शनिक एवं आध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे। आपके जीवन का प्रत्येक कार्य व्यवधान के पश्चात्‌ ही सफल होगा। आपके विचार परिवर्तनशील रहेंगे। आप किसी भी कार्य को कुछ विशेष तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे। आप वास्तविकता को अधिक महत्व देंगे। यात्रा आपके लिए लाभदायक होगी। संगीत व रचनात्मक कृत्यों में भी आपकी रुचि रहेगी। आप समय को अपने अनुकूल बना लेने में सक्षम होंगे। भावुकता की स्थिति में आपको कोई कार्य या निर्णय हाथ में नहीं लेना चाहिए अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। आप किसी के समक्ष घुटने नहीं टेकेंगे। परिवार से आपको असहयोग ही मिलेगा । आपके जीवन में आकस्मिक रूप से कई बार घटनाएँ घटित होंगी । आपका निर्णय स्वतंत्र होगा । आप एकान्तप्रिय व्यक्ति होंगे। अध्यवसाय की ओर भी आपका रुझान रहेगा। राजनैतिक सामाजिक क्रियाकलापों में भी आपकी रुचि रहेगी । जीवन में प्रगति हेतु आप नियमित देव अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी एवं पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें। केतु ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। चाँदी का छलला कनिष्ठा अंगुली में पहनें | केतु यन्त्र धारण करें। अपने कार्य से किसी का अहित न करें । परोपकार करें। असत्य बात का सहारा न लेवें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ के केतवें नमः
मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत : मंगलवार 
वर्ष :  7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार 
रंग : गुलाबी एवं पीला
दिनांक : 7, 16, 25
जन्मरत्न : लहसुनिया
अंक :   1, 2, 7
उपरत्न : लाजवर्त

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 जून से 25 जुलाई