आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

7 अक्टूबर 2024 सोमवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 
 

7 अक्टूबर 2024 सोमवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन रा की हार्दिक के शुभकामनाएँ।आपका जन्म तारीख 7 अक्टूबर है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह केतु है । आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आप आजीवन शुद्ध एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से प्रभावी रहेंगे। आपका जीवन उथल-पुथल व परेशानियों से परिपूर्ण रहेगा। आपका स्वभाव कुछ रहस्यमयी होगा।

आप किसी भी कार्य को कुछ विशेष तरीके से करने का प्रयत्न करेंगे। आप अपने जीवन से कभी भी सन्तुष्ट नहीं होंगे । यही असन्तुष्टि आपको कार्यशील बनाये रखेगी। आप वास्तविकता को अधिक महत्व देंगे। व्यर्थ की वस्तुओं में उपयोगिता निकालना आपका प्रमुख गुण रहेगा। व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा। परिजनों से आपको असहयोग मिलेगा । आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा । आपकी याददाश्त श्रेष्ठ होगी । आपका एकान्त में रहना अधिक पसन्द करेंगे। जोखिम भरे कार्यों में आपका झुकाव अधिक रहेगा। राजनैतिक व सामाजिक कृत्यों में भी आप संलग्न रहेंगे । संगीत व रचनात्मक कृत्यों में भी आपकी रूचि रहेगी।

अनुकूलता के लिए आप नियमित रूप से देव अर्चना करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी व पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें। यन्त्र चाँदी का छल्‍ला बनवा कर कनिष्ठा अंगुली में सविधि धारण करें | साथ ही केतु यन्त्र गले में धारण करें । अपने जन्म दिनांक से सम्बन्धित ग्रह की पूजा करें। असत्य बात का सहारा न लेवें, परोपकारी बनें। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ के केतवें नमः
मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत : मंगलवार 
वर्ष :  7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार 
रंग : गुलाबी एवं पीला
दिनांक : 7, 16, 25
जन्मरत्न : लहसुनिया
अंक :   1, 2, 7
उपरत्न : लाजवर्त

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 जून से 25 जुलाई