आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
17 अगस्त 2024 शनिवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपकी जन्मतिथि 17 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है । आपका जन्मांक मकर एवं कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह सूर्य है। आपके सूर्य एवं शनि ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आपके जीवन में अनेकों बार उतार-चढ़ाव के क्षण आयेंगे।
आप ऊपर से कठोर होते हुए भी अत्यन्त कोमल होंगे। अध्यात्मिक कृत्यों की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। व्यर्थ का दिखावा आप पसन्द नहीं करेंगे। आप में स्वाभिमान की भावना भी रहेगी। आप छोटे व तुच्छ कार्यों से संतुष्ट नहीं होंगे। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे क्रोध की अधिकता के कारण आप अपना ही अहित कर लेंगे। आप भौतिकवादी दृष्टिकोण को ज्यादा महत्व देंगे। समाज सेवा की भावना आप में प्रबल रहेगी। साहसिक कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी। आप सदैव उच्चपद की प्राप्ति हेतु प्रयलशील रहेंगे । सुख-सौभाग्य के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना नियमित रूप से करें।
अपने दैनिक जीवन में हरा एवं नीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग सदैव करें | शनिवार के दिन काले व भूरे रंग की वस्तुओं का दान करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। शुद्ध शाकाहार जीवन अपनाएँ। परोपकारी बनें | सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ शं शनैश्चराय नमः
मास : जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत : शनिवार
वर्ष : 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन : सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार
रंग : हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक : 8, 17, 26
जन्मरत्न : नीलम
अंक : 2,4, 6, 7
उपरत्न : नीली
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर