आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
2 जून 2024 रविवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 2 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध व चन्द्रमा ग्रह से प्रभावी रहेंगे। आप मृदु व दयालु स्वभाव के व्यक्ति होंगे। अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता होगी। आप किसी भी बात को बढ़ा-चढ़ा कर कहने में सक्षम होंगे।
आप किसी भी कार्य के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद ही उसे करेंगे। आप किसी भी समस्या पर तुरन्त निर्णय नहीं ले पायेंगे। आप किसी भी कार्य या वस्तु के लिए अपने आपको नहीं कहने में असमर्थ सा महसूस करेंगे। आपका मुख्य ध्येय लक्ष्य की प्राप्ति होगा। आपकी मानसिक शक्ति शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बेहतर रहेगी। आप यथार्थवादी होते हुए भी कल्पना लोक में खोये रहेंगे। आप में प्रदर्शन की भावना अधिक रहेगी। कला-सौन्दर्य की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा। आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा । अत्यधिक उदारता आपकी सफलता में बाधक सिद्ध होगा। जीवन में सौभाग्य हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा-अर्चना करें, नियमित रूप से देशी घी का दीपक अवश्य जलावें। दैनिक जीवन में सफेद रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें । पूर्णिमा का ब्रत रखें। भोजन चन्द्रोदय के बाद करें। दूध, चावल व चीनी का दान करें। हिंसा जनित कार्य न करें। समस्त नशीले पदार्थों से दूर रहें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अलनुकूल :-
मन्त्र : ॐ सों सोमाय नमः
मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
व्रत : सोमवार
वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : सफेद एवं क्रीम
दिनांक : 2, 11, 20, 29
जन्मरत्न : मोती
अंक : 1,4, 7
उपरत्न : मून स्टोन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 20 जून से 27 जुलाई