आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।
25 फरवरी 2024 रविवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । आपका जन्मतिथि 25 फरवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप शनि एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे। आपका जीवन उतार-चढ़ाव से परिपूर्ण रहेगा। रचनात्मक कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। स्थान-परिवर्तन के अवसर आपके जीवन में कई बार आयेंगे।
जोखिम भरे कार्यों को करना आप अधिक पसन्द करेंगे। संगीत की ओर आपकी रूचि रहेगी। राजनीतिक एवं सामाजिक कृत्यों में संलग्न रहेंगे। अध्यावसाय की ओर आपका झुकाव रहेगा। मौज-मस्ती में आप अपना अधिक समय नष्ट करेंगे। आपका कोई भी कार्य बाधापूर्वक सम्पन्न होगा। आप जहाँ भी रहेंगे वहाँ का वातावरण अपने अनुकूल बना लेंगे। आप अपने जीवन से सन्तुष्ट नहीं होंगे। दूसरों के मन की बात सहज ही जानने में सक्षम होंगे। अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता रहेगी । एकान्ती भी होंगे। जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने देवकक्ष में प्रात: एवं सायंकाल शुद्ध देशी घी का दीपक अवश्य जलावें। अपनी आय का निश्चित प्रतिशत धन जरूरतमन्दों की सेवा में लगावें |
अपने दैनिक जीवन में गुलाबी एवं पीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें। परोपकार अवश्य करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ के केतवें नमः
मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत : मंगलवार
वर्ष : 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार
रंग : गुलाबी एवं पीला
दिनांक : 7, 16, 25
जन्मरत्न : लहसुनिया
अंक : 1, 2, 7
उपरत्न : लाजवर्त
वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 जून से 25 जुलाई