आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ। 

14 फरवरी 2024 बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 
 

14 फरवरी 2024 बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । आपका जन्मतिथि 14 फरवरी है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है। आपका जन्मांक मिथुन व कन्या राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह शनि है । आपके ऊपर शनि तथा बुध ग्रह का प्रभाव आजीवन रहेगा। आप चंचल प्रकृति के दयालु व मिलनसार व्यक्ति होंगे। आपका जीवन उथल-पुथल से भरा रहेगा।

आपके मन-मस्तिष्क में सदैव नये-नये विचार आते रहेंगे। विपरीत समय में आप हताश होने की बजाय दुगुने जोश के साथ अपने कार्य में लग जायेंगे । आप कोई भी कार्य प्रारंभ करने के बाद तन-मन-धन से लग जायेंगे। आपके साथ जो भी घटना घटित होगी। वह आकस्मिक रूप से होगी। शारीरिक कार्यों की अपेक्षा मानसिक कार्यों के प्रति शीघ्र आकृष्ट होंगे। आप अपने बुद्धि चातुर्य से जीवन में इच्छित सफलता प्राप्त करेंगे। आपको जीवन में मनोरंजन व यात्रा का भरपूर लाभ मिलेगा। जोखिम उठाना आपकी प्रमुख विशेषता होगी। आपमें अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता होगी । जीवन में अनुकूलता हेतु अपने देवकक्ष में प्रातः एवं सायंकाल शुद्ध देशी घी का दीपक अवश्य जलावें।

अपने दैनिक जीवन में हरा रंग प्रयोग अधिकतम करें । बुधवार के हरे रंग की वस्तु का दान करें। भोजन में नमक रहित कोई एक अन्न लेवें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। मान-मर्यादा ख्याल रखें | सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नमः 
मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत : बुधवार 
वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन :  रविवार, गुरुवार एवं शनिवार 
रंग : सफेद एवं हरा
दिनांक : 5, 14, 23
जन्मरत्न : पन्‍ता
अंक :  4, 6, 8 
उपरत्न : एक्वामैरीन

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर