राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ
8 मार्च 2023 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- शारीरिक सुख, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता।
वृषभ- विपरीत राजकीय पक्ष से उलझनें मित्रों से अनबन, विचारों में उग्रता, शेष समय में व्यावसायिक उन्नति, समस्या का समाधान पक्ष में ।
मिथुन- सफलताजनक व सम्पर्क उपयोगी, आरोग्य सुख, यात्रा सुखद, शेष समय में लाभार्जन में कमी, कार्यों में निराशा, आत्मबल में कमी।
कर्क- वाकूपदुता से संकल्प सिद्धि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, सामियक कृत्यों से यश की प्राप्ति, जनकल्याण की भावना जागृत, दर्शनीय स्थलों की यात्रा।
सिंह- कार्य-व्यवसाय में परिश्रम के अनुरूप सफलता, पराक्रम में वृद्धि आपसी सलाह से कामयाबी, दाम्पत्य सुख, पारिवारिक वातावरण में हर्षोल्लास, चित्त प्रफुल्लित।
कन्या- भाग्य में न्यूनता, समस्याओं से चिन्तित, उन्नति में बाधा, प्रेम सम्बन्धों में कट॒ता, शेष समय में नवयोजना फलीभूत,पारिवारिक सुख ।
तुला- समय प्रगतिकारक, व्यक्तिगत परेशानी कम, इच्छा शक्ति जागृत, यात्रा सुखद, शेष समय में आरोग्य सुख में कमी, कार्यों में अड़चनें ।
वृश्चिक-कार्यों के बनने से प्रसन््नता, आर्थिक समस्या का निवारण, आपसी सौहार्द, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, शुभ भावनाओं का उदय, धर्म-अध्यात्म में रुचि।
धनु- व्यापार में धन निवेश, शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता, मित्रों में उपस्थित गलतफहमियां दूर, धन सम्पत्ति विषयक मसला पक्ष में सुलझने को ।
मकर- समय अशुभ, निर्णय लेने में परेशानी, स्पष्टबादिता घातक, तनाव भी, शेष समय अनुकूल, मनोरथ की सिद्धि, भौतिक सुख प्राप्त।
कुम्भ- दिनमान पक्ष में, पराक्रम से कुछ कार्य बनने को, सुयश की प्राप्ति, शेष समय विपरीत, समस्याएँ प्रभावी, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें।
मीन- परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, नवयोजना का शुभारम्भ, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता, राजनैतिक गतिविधियों में अभिरुचि, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।