होली पर करें ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता, बन जाएंगे बिगड़े काम
अगर आप अपनी जिंदगी में किसी भी स्तर पर परेशान हैं तो होली पर ये उपाय और टोटको को जरूर अपनाएं। इन छोटे-छोटे उपाय से आप कई तरह के लाभ पा सकते हैं. होली पर ये छोटे-छोटे टोटके आपकी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं, चलिए जानते हैं इन उपाय के बारे में -
अगर आप अपनी जिंदगी में किसी भी स्तर पर परेशान हैं तो होली पर ये उपाय और टोटको को जरूर अपनाएं। इन छोटे-छोटे उपाय से आप कई तरह के लाभ पा सकते हैं. होली पर ये छोटे-छोटे टोटके आपकी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं, चलिए जानते हैं इन उपाय के बारे में -
व्यापार में लाभ के लिए करें ये उपाय
इस होलिका दहन के बाद होलिका का पूजन करें। पूजन करने के पश्चात नारियल, पान और सुपारी जलती होली को भेंट करें। इसके बाद 11 परिक्रमा करें।परिक्रमा करते समय अपनी कामना की प्रार्थना करना न भूले। होलिका दहन के अगले दिन सुबह होलिका की थोड़ी सी राख लाकर, एक लाल वस्त्र में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और राख को बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें।
कर्जा पाने में दिक्कत हो तो करें ये उपाय
जिस जगह होली का दहन हो रहा हो, वहां पर एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें। धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें। आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा।
व्यापार में गिरावट रोकने के लिए करें ये उपाय
आप होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर होली की 11 बार परिक्रमा करके 108 बार ‘ऊँ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें। फिर होली की अग्नि में प्रवाहित कर दें। इससे आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी।
परिवार के सुख, स्वास्थ्य के लिए, करें ये उपाय
होलिका दहन के दिन परिवार के सभी सदस्यों के पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सिर से ऊपर पूरा ऊँचा करके कच्चा सूत नाप कर होली में डालें। होली की विभूति यानि राख घर जरुर लायें। पुरुष इस भस्म को मस्तक पर और महिला अपने गले में लगाएं इससे स्वास्थ्य सुख बना रहेगा।