राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

08 नवम्बर 2023 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
 

08 नवम्बर 2023 बुधवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, नौकरी में पदोन्नति, आय के नवीन स्रोत, आहार-विहार में नवीनता, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्रसंग।
वृषभ- दिनमान प्रतिकूल, लेन-देन में जोखिम से नुकसान, वैचारिक स्थिरता का अभाव, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, लाभ में बाधा।
मिथुन- नवीन योजना के प्रति रुचि जागृत, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, व्यक्तिगत परेशानी में कमी, ज्ञान-विज्ञान की ओर रुझान, मानसिक शान्ति ।
कर्क- पराक्रम में वृद्धि, शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता, आपसी सौहार्द, मौजमस्ती केनिमित्त अधिकव्यय, सहयोगियों की गतिविधियों से मन प्रसन्‍न, लाभ का मार्ग प्रशस्त।

सिंह- चिरवांछित कार्य बनने की ओर, शारीरिक सुख प्राप्त, वाद-विवाद समापन पर, प्रियजनों से अनुकूल सहयोग, लाभ का सुयोग, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।
कन्या- प्रगति में व्यवधान, जोखिम से नुकसान, विचारित योजना अपूर्ण, आत्मविश्वास में कमी, राजकीय पक्ष से असहयोग, दाम्पत्य जीवन में कटुता, तनाव की स्थिति।
तुला- लाभ का सुयोग, कार्यसिद्धि का प्रयास सार्थक, पारिवारिक समस्याएँ सुलझने की ओर, नवसमाचार से प्रसन्‍नता, प्रतिष्ठापरक कृत्य सम्पन्न, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क ।
वृश्चिक- किसी योजना का सुपरिणाम प्राप्त, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, कठिनाइयों में कमी, प्रेम-सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, अध्यवसाय की ओर रुझान, संतसमागम से आत्मिकशान्ति।

धनु-  मनोभिलाषित योजनाओं का कार्यान्वयन, आत्मीयजनों से अपेक्षित सहयोग, भौतिक सुख सुविधा के निमित्त अधिक व्यय, बकाए धन की प्राप्ति से मन प्रसन्न ।
मकर- बहुप्रतीक्षित कार्यों में अड़चनें, आर्थिक पक्ष में निराशा, स्वजनों से वाद-विवाद की आशंका, व्यक्तिगत कार्यक्षमता का हास, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की संभावना।
कुम्भ- नौकरी में प्रोन्नति स्थानानतरण विषयक मसला हल, परोपकार में रुझान, वरिष्ठ-जनों की सलाह लाभदायक, किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सुअवसर।
मीन- आत्मसंयम से कार्यसिद्धि, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का लाभ, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, वैवाहिक सम्बन्धों में मधुरता, आमोद-प्रमोद के साधन उपलब्ध ।