राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

28 अक्टूबर 2023 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
 

28 अक्टूबर 2023 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- समय अव्यवस्थित, समस्या से चिन्तित, शत्रु सक्रिय, शेष समय में स्वास्थ्य सुधार पर, तनाव में कमी, लाभ का मार्ग प्रशस्त, यात्रा सम्भव।
वृषभ- समय अनुकूल, कार्य क्षमता में वृद्धि, योजना साकार, लक्ष्य की प्राप्ति, शेष समय में शंका-कुशंका प्रभावी, लेनदेन में जोखिम से हानि।
मिथुन- विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, राजनीतिक लाभ का प्रयास सार्थक, मनोविनोद के अवसर सुलभ, ज्ञान-विज्ञान में रुचि।
कर्क- आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, सुयश की प्राप्ति।

 

सिंह- समय असंतोषजनक, आर्थिक कठिनाइयां, शारीरिक कष्ट, आपसी तनाव, शेष समय बेहतर, नवयोजना की पूर्ति, व्यापारिक लाभ।
कन्या- दिनमान अनुकूल, अधूरे कार्य पूर्ण, दाम्पत्य जीवन मधुर, अकल्पित लाभ, शेष समय व्यवधानकारक, समस्याओं से चिन्तित, हानि भी ।
तुला- व्यापार में विस्तार की योजना फली भूत, स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, स्वजनों से सहयोग, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, दर्शनीय स्थलों की यात्रा से मन प्रसन्न।
वृश्चिक- अभीष्ट कार्यों में सतोषजनक सफलता, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क का लाभ, राजनैतिक गतिविधियों में संलग्नता, राजकीय पक्ष से सहयोग, मौजमस्ती में व्यय ।

 

धनु- दिनचर्या निराशाजनक, कार्यों में अड़चनें, सहयोगियों से विवाद संभव, शत्रु से हानि, शेष समय में पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, मन प्रसन्‍न।
मकर- अनुकूलता, नवीन योजना का श्रीगणेश, उन्नति का सुयोग, मनोविनोद के अवसर, शेष समय में प्रगति में बाधा, इच्छित योजना अधूरी, मन दुखी।
कुम्भ- समझदारी से लिया गया निर्णय व किया गया हितकर, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रयलशील, आमोद प्रमोद के साधन सुलभ।
मीन- विचाराधीन योजना मूर्तरूप में परिणित, धन लाभ का सुअवसर, दाम्पत्य जीवन संतोषजनक, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, हर्ष भी।