राहु-केतु के दोषों से पा जाएंगे मुक्ति, नाग पंचमी पर करें रस्सी का ये उपाय 

मंगलवार 2 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार है। सनातन धर्म में नाग देवता को पूजनीय माना गया है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से अपार धन और मनोवांछित फल का वरदान मिलता है। नाग पंचमी के अवसर पर की जाने वाली पूजा से कालसर्प दोष से मुक्ति और पाप ग्रह माने गए राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम किए जा सकता है। आइए जानते हैं राहु-केतु (Rahu ketu upay) के पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए इस दिन क्या उपाय करें। 

 

मंगलवार 2 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार है। सनातन धर्म में नाग देवता को पूजनीय माना गया है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से अपार धन और मनोवांछित फल का वरदान मिलता है। नाग पंचमी के अवसर पर की जाने वाली पूजा से कालसर्प दोष से मुक्ति और पाप ग्रह माने गए राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम किए जा सकता है। आइए जानते हैं राहु-केतु (Rahu ketu upay) के पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए इस दिन क्या उपाय करें। 

नाग पचंमी पर राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय:
नाग पंचमी पर एक बड़ी सी रस्सी में सात गांठें लगां लें। इसे नाग देवता का प्रतिकात्मक रूप मानकर आसन पर पूजा स्थान पर स्थिपित करें। 
अब कच्चा दूध, फूल, बताशे अर्पित करें और गुग्गल की धूप जलाएं। 
राहु के "ॐ रां राहवे नमः" मंत्र ,केतु के "ॐ कें केतवे नमः" मंत्र का जाप करें। 


मंत्र का जाप करते हुए अब एक-एक कर रस्सी की गांठें खोलते जाएं। फिर इस रस्सी को नदी में प्रवाहित कर दें। 
राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से पीड़ित जातक इस दिन नवनाग स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही इन पाप ग्रहों की शुभता पाने के लिए हाथ की मध्यमा उंगली में चांदी के नाग-नागिन की अंगूठी धारण कर सकते हैं। इसके लिए जानकार की सलाह जरूर लें।