आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ
13 अप्रैल को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 3 अप्रैल है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है। मंगल और राहु ग्रह का प्रभाव बराबर रहेगा। व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा। आपका जीवन उथल-पुथल से परिपूर्ण रहेगा।
आप अपने धनु के पक्के रहेंगे। आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा। आप समाज सुधारक व आधुनिक विचारों के व्यक्ति होंगे। आप में प्रदर्शन की भावना रहेगी। आप यथार्थवादी होते हुए भी कल्पना लोक में खोये रहेंगे। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे। क्रोध की अधिकता हानिकारक सिद्ध होगी।
आप कोई भी कार्य दूसरों की सलाह लेकर ही करेंगे लेकिन स्वयं निर्णय नहीं ले पायेंगे । रचनात्मक गतिविधियों में आप रूचि लेंगे। आपके कार्यों में नवीनता की झलक रहेगी। दृढ़ निश्चय व कठिन परिश्रम से ही आपको सफलता मिलेगी। जीवन में उलझनों से मुक्ति हेतु अपने कुल देवी-देवता की देव अर्चना करें। तन-मन-कर्म-वचन से पवित्र रहें । मद-मांस-मछली-अण्डा का सेवन बिल्कुल न करें।
अपने दैनिक जीवन में चमकौले रंग का प्रयोग अधिकतर करें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें । गाय को नियमित रूप से गुड़ व घी लगा हुआ पराठा खिलावें। सदाचार का पालन करें। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ओम सों सोमाय नमः
मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
व्रत : सोमवार
वर्ष: 2, , 20, 29, 38, 47, 56, 66
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : सफेद एवं क्रीम
दिनांक : 2, , 20, 29
जन्मरत्न : मोती
अंक : 4, 7
उपरत्न : मून स्टोन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय- 20 जून से 27 जुलाई