आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ
19 मार्च को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 19 मार्च है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस माह का अधिपति ग्रह बृहस्पति है। आप बृहस्पति एवं सूर्य ग्रह के पूर्ण प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे। आपका जीवन उलझनों व कठिनाइयों से भरा रहेगा। निजी कार्य को अधिक प्रार्थमिकता देंगे। स्वतंत्र विचार के व्यक्ति होंगे।
सामाजिक क्षेत्र की ओर आपकी अभिरूचि रहेगी। जीवन के हरक्षेत्र में किसी न किसी से सहयोग मिलता रहेगा। आप दूसरों को प्रसन्न रखने में सक्षम होंगे। मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में अग्रणी रहेंगे। मस्तिष्क जागरूक व उर्वर होगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा । राजनीतिक क्षेत्र की ओर रुझान रहेगा। लक्ष्य की ओर से सावधान रहेंगे। धन के मामले में निष्पक्ष रहेंगे।
व्यवस्थित व शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहेंगे । दया व सहयोग की भावना विद्यमान रहेगी जिम्मेदारियों से आप सतर्क रहेंगे। उतावलेपन के कारण नुकसान कर बैठेंगे। शारीरिक व मानसिक दोनों रूपों में कार्य करने में सक्षम होंगे। जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने देवकक्ष में प्रात: एवं सायंकाल शुद्ध देशी घी का दीपक अवश्य जलावें।
अपने दैनिक जीवन में पीला रंगा का प्रयोग अधिकतम करें। सोने का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें । रविवार का व्रत रखें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। परोपकार करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र: ओम घृणि सूर्याय नमः
मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार
वर्ष :, 0, 9, 28, 37, 46, 55, 64
दिन: रविवार, बुधवार एवं गुरुवार
रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
जन्मरत्न : माणिक्य
उपरत्न : गार्नेट
अंक : 2, 4
जड़ी : बेलकी जड़
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय- 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त