राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ
04 दिसम्बर 2022 रविवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।
मेष- स्वास्थ्य बेहतर, आत्मविश्वास से कार्यों में सफलता, पुराने विवाद के समापन का मार्ग प्रशस्त, उन्नति की दिशा में प्रयास सार्थक, मनोरंजन में रुचि।
वृषभ- समय विपरीत, जल्दबाजी में किया गया कार्य व लिया गया निर्णय अहितकर, आत्मीयजनों में कटुता, स्वास्थ्य में बाधा, निजी इच्छा की पूर्ति में बाधा।
मिथुन- व्यक्तित्व का विकास, समस्याएँ आपके पक्ष में सुलझने को ओर, पराक्रम से कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, सामाजिक गतिविधियों में रुझन।
कर्क- व्यवसाय में लाभ का सुअवसर, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, में प्रगाढ़ता, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुयोग प्राप्त।
सिंह- विनियोजित धन का प्रतिफल, समस्या विशेष के समाधान के सन्दर्भ में स्वयं का निर्णय लाभप्रद, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, मनोविनोद के अवसर सुलभ।
कन्या- पुरुषार्थ में अरुचि, आर्थिक-व्यावसायिक प्रगति में बाधा, प्रियजनों से विश्वासघात 'की आशंका, वैवाहिक सुख में अड़चनें, कर्ज की अदायगी की चिंता।
तुला- अधूरी योजना साकार होने की ओर, भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, वाकूपट॒ता से कार्यों में अनुकूलता, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त।
वृश्चिक- प्रतियोगिता में सफलता, धन सम्पत्ति विषयक मसला पक्ष में सुलसने की ओर, स्वाध्याय में रुझान, रचनात्मक क्रिया-कलापो की ओर अभिरुचि।
धनु- व्यवसाय में विस्तार या परिवर्तन हेतु नवयोजना की शुरुआत संभव, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास सार्थक, मनोविनोद के अवसर सुलभ।
मकर- आरोग्यसुख में कमी, कार्यों के प्रति असंतोष, किसी खास व्यक्ति से धोखा खाने की आशंका, आपसी संबंधों में ताल-मेल का अभाव, विरोधियों का वर्चस्व ।
कुम्भ- कार्यों में प्रगति का सुयोग, सुपरिचितों के सहयोग से समस्या का समाधान, शारीरिक अनुकूलता, राजनीतिक गतिविधियों में रुझान, आत्मिक शांति।
मीन- आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में प्रगति हेतु नवप्रयास सार्थक, वाद-विवाद में कमी, किसी योजना का सुपरिणाम, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, यात्रा संतोषजनक |