मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

 




- बाजार की मजबूती से निवेशकों को एक दिन में 4.37 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट के सपोर्ट, रुपये की मजबूती, घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी तथा ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों के साथ ही लार्ज कैप शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई।

हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण बाजार की चाल में मामूली गिरावट भी आई, लेकिन शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले ही खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बना दिया, जिससे दोनों सूचकांकों की चाल में एक बार फिर तेजी आ गई। आज की तेजी के कारण निफ्टी ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में भी सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत और निफ्टी 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस तथा टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा चार लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 481.29 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.37 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,371 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,773 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,449 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 149 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,861 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,045 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान और 816 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 70.76 अंक की मामूली मजबूती के साथ 85,259.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद खरीदारी का जोर बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। दोपहर 2 बजे तक लगातार खरीदारी होने के बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिससे सेंसेक्स की चाल में मामूली गिरावट आई। हालांकि थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने दोबारा लिवाली का जोर बना दिया, जिससे आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 623.67 अंक उछल कर 85,812.27 अंक के स्तर तक पहुंच गया। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई मामूली बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 50 अंक लुढ़क कर 573.41 अंक की बढ़त के साथ 85,762.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 8.55 अंक की मामूली तेजी के साथ 26,155.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद तेजड़ियों ने एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक ने कुलांचे भरना शुरू कर दिया। आज के कारोबार में मुनाफा वसूली के चक्कर में यदा-कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना था कि निफ्टी की चाल पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 193.45 अंक उछल कर 1 दिसंबर 2025 के बाद एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से 11.45 अंक फिसल कर 182 अंक की मजबूती के साथ 26,328.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 6.85 प्रतिशत, एनटीपीसी 4.70 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.44 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 2.61 प्रतिशत और जियो फाइनेंशियल 2.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आईटीसी 3.79 प्रतिशत, नेस्ले 1.18 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.02 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 0.92 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक