बीजीबीएस में ममता ने की हरित हाइड्रोजन नीति की घोषणा
कोलकाता, 21 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ (बीजीबीएस) में जैव ईंधन को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन नीति की घोषणा की। इसके साथ ही ममता ने दीघा में नए ‘सब-सी केबल लैंडिंग स्टेशन’ बनाए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ममता ने राज्य के निर्यात को दोगुना करने, साजो-सामान को आधुनिक बनाने एवं नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए नयी नीतियों का खुलासा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल की अर्थव्यवस्था 8.41 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रही है और इस वित्त वर्ष में यह 212 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी। बंगाल में 90 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं, जिनमें 1.3 करोड़ लोग काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक गलियारों-डानकुनी-कल्याणी, ताजपुर-रघुनाथपुर, डानकुनी-झारग्राम एवं दुर्गापुर-कूचबिहार की योजना बना रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात