जयपुर ज्वेलरी शो का नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में भव्य आगाज

 




जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। आभूषण उद्योग देश का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है और जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) जैसे आयोजन इसे मजबूती देने वाले व्यक्तिगत और संस्थागत संबंधों को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह विचार जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रीतेश पटेल ने व्यक्त किए। वह शुक्रवार को सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित देश के नंबर 1 बी2बी और बी2सी ज्वैलरी एग्जीबिशन 'जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस)' के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष शो की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन्स- शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर' रखी गई है।

पटेल ने ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने के महत्व पर भी जोर दिया। जीआईए की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जीआईए की स्थापना उपभोक्ताओं को शिक्षित करके उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ की गई थी। जीआईए का कार्य रिसर्च और विज्ञान पर आधारित है। जेमस्टोन्स की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए 32 हजार वेरिफाइड सैंपल का इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्च जीआईए का आधार है और यह जेमस्टोन्स की स्टोरीटेलिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह रिसर्च फाउंडेशन न सिर्फ़ ओरिजिन रिपोर्टिंग के लिए वैज्ञानिक आधार को मज़बूत करता है, बल्कि रत्नों की कहानी कहने में भी अहम भूमिका निभाता है, जिससे यह पता चलता है कि रत्न कहां और कैसे बने, इसके बारे में सटीक, विज्ञान-आधारित कहानियां बताई जा सकें।

कल्याण ज्वैलर्स के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश कल्याणरमन ने कहा कि हाल के दिनों में सोने की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण भारत सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जेमस्टोन्स की मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है। उन्होंने बताया कि सशक्त डिज़ाइन इनोवेशन और रंगीन रत्नों की स्वाभाविक सुंदरता के चलते यह समय वैश्विक स्तर पर जेमस्टोन उत्पादों को पेश करने और उनके विस्तार के लिए अत्यंत अनुकूल है।

कल्याणरमन ने आगे कि जेमस्टोन्स में दोबारा खरीद की सुविधा और गारंटीड रीसेल वैल्यू बहुत जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि इससे बिक्री तीन गुना तक बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में डिज़ाइन, रचनात्मकता और नवाचार ज्वैलरी उद्योग की तरक्की में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे।

जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने प्रसन्नता व्यक्त कि की उन्हें उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित जेम्स एंड ज्वैलरी शो - जेजेएस में आने का अवसर मिला है। गुलाबी शहर जयपुर विशेष रूप से अपने जेम स्टोन्स के लिए विश्वभर में जाना जाता है। शहर में वर्ष के अंतिम माह दिसंबर और वेडिंग सीजन के समय आयोजित होने वाले इस शो जेजेएस का समय उद्योग के लिए अत्यंत अनुकूल है। श्री रोकड़े ने इस बात पर जोर दिया कि देश का जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग अत्यंत विशाल है, जो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ देश की जीडीपी में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

भारत डायमंड बॉर्स के अध्यक्ष अनूप मेहता ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ, देश में ग्लोबल ज्वेलरी कैपिटल बनने की ज़बरदस्त क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का विज़न, जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर को एक अहम भूमिका में रखता है, क्योंकि इसका एक्सपोर्ट, रोज़गार और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल (डेरेवाला) ने अपने संबोधन में कहा कि जयपुर ज्वैलरी शो किसी भी स्तर पर अन्य अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी शो से कम नहीं है। भारत सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों के चलते जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। श्री अग्रवाल ने एमएसएमई क्षेत्र को सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग, सिल्वर ज्वैलरी के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य किए जाने की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने उद्योग से घरेलू बाजार के साथ-साथ निर्यात पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस में ताइवान, दुबई, नेपाल और उज्बेकिस्तान सहित 9 अन्य देशों के ट्रेड डेलिगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। शो के दौरान 8 हजार से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50 हजार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग से जुड़ाव मजबूत करने और शो को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता और चेन्नई में रोड शोज का भी आयोजन किया गया। सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जेजेएस की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शो ने सक्रिय रूप से कार्बन उत्सर्जन कम करने और अपने संचालन को व्यापक पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

जेजेएस वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने कहा कि इस वर्ष शो में एग्जीबिटर्स की आवश्यकताओं को देखते हुए आयोजन समिति ने एक नया डिज़ाइन लेआउट पेश किया है। जिसमें अलग-अलग सेगमेंट के अनुसार आवंटन किया गया है, ताकि एग्जीबिटर्स और आगंतुकों दोनों के लिए अनुभव और अधिक व्यवस्थित और कुशल बनाया जा सके। यह हमारे सभी सहयोगियों, प्रदर्शकों, विजिटर्स, वेंडर्स, जे.जे.एस. ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के समर्पित सदस्यों के अथक परिश्रम और विश्वास की वजह से संभव हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश