ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशिया में भी खरीदारी का रुख
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना हुआ था। वहीं एशियाई बाजार में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।
पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल हुए। डाउ जॉन्स जोरदार तेजी दिखाते हुए 49,500 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,966.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डेक ने 201.81 अंक यानी 0.86 प्रतिशत उछल कर 23,681.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के खिलाफ क्रिमिनल जांच शुरू हो जाने के कारण आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 204.71 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 49,299.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,124.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 118.62 अंक यानी 1.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,362.09 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 134.18 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,261.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के नौ बाजार में से सात के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 161 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,655 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.83 प्रतिशत टूट कर 1,243.63 अंक के स्तर तक आ गया है।
दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,772.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.87 प्रतिशत उछल कर 4,626.31 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। ये सूचकांक 822.63 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 51,939.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 312.73 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,601.69 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 247.21 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,479 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत उछल कर 4,151.14 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की छलांग लगा कर 8,957.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक