ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

 


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान छुट्टी होने की वजह से कोई कामकाज नहीं हुआ, लेकिन डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड के मसले को लेकर यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दिए जाने के कारण वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में छुट्टी होने की वजह से वॉल स्ट्रीट में सामान्य ट्रेडिंग तो नहीं हुई, लेकिन ट्रंप की धमकी की वजह से बने तनाव के कारण एस एंड पी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग में 1.10 प्रतिशत टूट गया। इसी तरह डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 365.23 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 48,994.10 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का असर साफ-साफ नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,195.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 146.92 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,112.02 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 338.07 अंक यानी 1.35 प्रतिशत लुढ़क कर 24,959.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशिया में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के नौ बाजार में से पांच के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चार सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं।

गिफ्ट निफ्टी 91 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,476 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत टूट कर 4,101.62 अंक के स्तर पर आ गया है। निक्केई इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 625.57 अंक यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 52,958 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 31,625.89 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,842.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,911.88 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। सेट कंपोजिट इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.47 प्रतिशत उछल कर 1,302.01 अंक के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,160.35 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 26,573 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक