एडवांटा इंटरप्राइजेज पब्लिक इश्यू लाएगी, सेबी के पास डीआरएचपी जमा कराया

 


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। केमिकल कंपनी यूपीएल की हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज ने भी आईपीओ लॉन्च करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं। एडवांटा एंटरप्राइजेज ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के पास अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा करा दिया है। आईपीओ के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का होगा।

यूपीएल की सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज के आईपीओ के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर्स 3.61 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। इनमें यूपीएल अपने हिस्से के 2,81,07,578 शेयर ओएफएस के जरिये बेचेगी, जबकि बाकी शेयर कंपनी के दूसरे प्रोमोटर्स द्वारा ओएफएस के जरिये बेचे जाएंगे। इस आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनले इंडिया कंपनी मर्चेंट बैंकर्स हैं।

एडवांटा एंटरप्राइजेज एक वैश्विक एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस कंपनी है, जो हाइब्रिड बीज समेत फसलों से जु़डे अन्य प्रोडक्ट्स के बिजनेस में है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी सितंबर 2025 तक के विवरणों के अनुसार इसके पोर्टफोलियो में 21 ब्रीडिंग क्रॉप्स और 19 कमर्शियल क्रॉप्स में 900 से अधिक हाइब्रिड बीजों की वेरायटीज हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत के साथ ही दुनिया भर के करीब 74 देशों में होती है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें, तो कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में किए गए दावे के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में इसे 5,119 करोड़ रुपये का राजस्व और 800 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था। इसके अगले साव वित्त वर्ष 2024-25 में इसका राजस्व बढ़कर 5,685 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 921 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की बात करें तो पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2025 में कंपनी को 3,141 करोड़ रुपये का राजस्व और 540 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल हो चुका है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक