केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा- क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम से महिलाएं बनेंगी लखपति

 




छपरा/नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम से महिलाएं जल्द लखपति बनेंगी। सीतारमण ने कहा कि सरकार की मंशा वर्ष 2027 तक भारत को विश्व के तीन अग्रणी देशों में शामिल करने की है। उन्होंने बिहार के छपरा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि वित्त मंत्री ने बिहार के छपरा में जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय परिसर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अमनौर शाखा का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। यह शाखा करीब 2 लाख की आबादी की जरूरतों को पूरा करेगी और उन्हें बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम में 61,787 परिवारों के बीच 1,349.52 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।

सीतारमण ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि गांव की महिलाएं भी लखपति बनेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं का शुरुआत की है। उन्होंने 'ड्रोन दीदी' योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब गांव की महिलाएं अपने खेतों की देखभाल ड्रोन के जरिए कर रही है। इसके लिए उनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

मंत्रालय के मुताबिक जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि थीं। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने सारण जिले के अमनौर में उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के साथ बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात