विंग्स इंडिया 2026 उड़ान भरने के लिए तैयार, 28-31 जनवरी तक हैदराबाद में होगा कार्यक्रम
- वैश्विक विमानन के भविष्य को प्रदर्शित करने के लिए एशिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स)। विंग्स इंडिया 2026 अब उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम है, जो 28 से 31 जनवरी 2026 तक हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित किया जाएगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि विंग्स इंडिया 2026, एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू करेंगे। इस बार विंग्स इंडिया 2026 की थीम: “भारतीय एविएशन: भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना, डिज़ाइन से लेकर डिप्लॉयमेंट तक, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर मेंटेनेंस तक, समावेशिता से लेकर इनोवेशन तक और सुरक्षा से लेकर सस्टेनेबिलिटी तक।” इस अवसर पर देश और विदेश के उच्च-स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेंगे।
वैश्विक विमानन के भविष्य को प्रदर्शित करने के लिए एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम एक भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। यह 28 से 31 जनवरी, 2026 तक हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में होने वाली चार दिवसीय वैश्विक विमानन सभा की शुरुआत का प्रतीक होगा।
मंत्रालय के मुताबिक विंग्स इंडिया 2026 में शानदार स्टैटिक एयरक्राफ्ट डिस्प्ले, फ्लाइंग डिस्प्ले और एरोबेटिक एयर शो होंगे, जिसमें कई तरह के एयरक्राफ्ट दिखाए जाएंगे। खास आकर्षणों में इंडियन एयर फ़ोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का हवाई प्रदर्शन शामिल है।
एविएशन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म
नागरिक उड्डयन कार्यक्रम विंग्स इंडिया 2026 में एक बड़ी अंतररष्ट्रीय प्रदर्शनी, स्टैटिक एयरक्राफ्ट डिस्प्ले, फ्लाइंग और एरोबेटिक शो, एक उच्चस्तरीय अंतररष्ट्रीय कांफ्रेंस, सीईओ राउंडटेबल, बी2बी और बी2जी मीटिंग, एक एविएशन जॉब फेयर, अवॉर्ड सेरेमनी और शानदार कल्चरल प्रोग्राम आयोजित होंगे। इसमें दुनियाभर से डेलीगेट्स और पार्टिसिपेंट्स के आने की उम्मीद है, जिससे यह इवेंट एक प्रमुख ग्लोबल एविएशन फोरम के तौर पर अपनी जगह और मज़बूत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर