कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

 




नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव में कारोबार होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये गिरावट और बढ़ गई। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिससे शेयर बाजार की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, बीपीसीएल और अडाणी एंटरप्राइज के शेयर 1.66 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटी माइंडट्री, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला के शेयर 2.33 प्रतिशत से लेकर 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,007 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,015 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 992 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 519.94 अंक टूट कर 71,035.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने 745.35 अंक की गिरावट के साथ 70,809.84 अंक तक गोता लगा दिया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 442.98 अंक की कमजोरी के साथ 71,112.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 165.10 की गिरावट के साथ 21,578.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही चौतरफा बिकवाली के कारण ये सूचकांक 213.05 अंक टूट कर 21,530.20 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की स्थिति में भी सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.70 अंक की कमजोरी के साथ 21,621.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,555.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 127.20 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,743.25 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद