शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,355 अंक तक टूटा

 


- निवेशकों को 1 दिन में 1.57 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार को गिरावट का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और एक प्रतिशत से अधिक की छलांग भी लगाई लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली का जोर और वैश्विक दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अपनी पूरी बढ़त गंवा कर लाल निशान में पहुंच गए‌। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.57 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 440.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 441.84 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,028 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,573 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,344 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 111 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,362 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 812 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,550 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 222.57 अंक की मजबूती के साथ 78,981.97 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स कुछ ही देर में 1,092.68 अंक उछल कर 79,852.08 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद वैश्विक दबाव की वजह से बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली के कारण ये सूचकांक अपनी सारी बढ़त गंवा कर ऊपरी स्तर से 1,355.51 अंक टूट कर 262.83 अंक की कमजोरी के साथ 78,496.57 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि, आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 100 अंक की रिकवरी करके 166.33 अंक की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 134.25 अंक की तेजी के साथ 24,189.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक 327 अंक की मजबूती के साथ 24,382.60 अंक तक पहुंच गया। निफ्टी के इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक भी गिरावट का शिकार हो गया। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले से ये सूचकांक 422.20 अंक लुढ़क कर 95.20 अंक की गिरावट के साथ 23,960.49 तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 63.05 अंक की कमजोरी के साथ 23,992.5 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया 2.75 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.34 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.86 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.37 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री के शेयर 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ 4.40 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.77 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.05 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 1.89 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / सुनीत निगम