उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, छोटे और मंझोले शेयरों में तेजी
- बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों ने कमाए 1.83 लाख करोड़
नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी लेकिन कुछ समय बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर बाजार को हरे निशान में पहुंचा दिया। दोपहर 2 बजे के बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शेयर बाजार ने लाल निशान में गोता लगा कर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में जरूर नजर आए लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज जम कर खरीदारी होती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को आज पौने दो लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का मुनाफा हो गया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान पावर, यूटिलिटी और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बन रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज छोटे और मंझोले शेयरों में जम कर हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 397.41 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 395.58 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से निवेशकों की करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,965 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,802 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,053 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 110 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,280 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,667 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 613 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 146.68 अंक की गिरावट के साथ 73,757.23 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने रिकवरी शुरू कर दी। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 400 अंक उछल कर 247.30 अंक की बढ़त के साथ 74,151.21 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने के कारण इसने लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 27.09 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 73,876.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 67.60 अंक टूट कर 22,385.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 106.80 अंक गिर कर 22,346.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारों का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक ने निचले स्तर से 170 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 67.80 अंक की मजबूती के साथ 22,521.10 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में लुढ़क गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 18.65 अंक की गिरावट के साथ 22,434.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 3.67 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.87 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.72 प्रतिशत, टीसीएस 1.63 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, नेस्ले 2.64 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.11 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.81 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.49 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत