वी. सतीश कुमार ने इंडियन ऑयल के अध्‍यक्ष पद का अतिरिक्‍त कार्यभार संभाला

 


नई दिल्‍ली, 01 सितंबर (हि.स.)। वी. सतीश कुमार ने रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। कुमार आईओसी निदेशक (विपणन) के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे। वह विपणन निदेशक के पद पर अक्टूबर 2021 से हैं।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि इंडियन ऑयल वी. सतीश कुमार का उनके निदेशक (विपणन) के रूप में मौजूदा भूमिका के अलावा अध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में उनकी नई भूमिका में हार्दिक स्वागत करता है। आईओसी ने कहा कि पेट्रोलियम उद्योग में 35 वर्षों से अधिक के प्रभावशाली कार्यकाल के साथ कुमार की विशेषज्ञता और दूरदर्शी दृष्टि इंडियन ऑयल को अधिक नवाचार और विकास की ओर ले जाएगी, जिससे वैश्विक ऊर्जा नेता के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होगी।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के पूर्व चेयरमैन एस. एम. वैद्य ने शनिवार को अपना कार्यकाल पूरा होने के उपरांत पद छोड़ दिया था। श्रीकांत माधव वैद्य पेट्रोलियम उद्योग में विगत 37 वर्षों से ज्‍यादा की विशेषज्ञ के साथ वैश्विक ऊर्जा टेक्नोक्रेट के रूप में प्रतिष्ठित हैं। हालांकि, वे अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कहां से करेंगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर