बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई को मिली सीआईआई-एक्जिम बैंक अवार्ड की प्लेटिनम मान्यता
हरिद्वार, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित बीएचईएल ने एक वैश्विक इंजीनियरिंग उपक्रम के रूप में अपनी सामर्थ्य को एक बार फिर साबित किया है। कंपनी के हरिद्वार स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट प्लांट (हीप) को व्यापारिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में, उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड-2023 की, प्लेटिनम मान्यता से सम्मानित किया गया है।
बेंगलुरू में आयोजित हुए सीआईआई उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में बीएचईएल के निदेशक (ई, आरएंडडी) एवं निदेशक (वित्त) जय प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी और अपर महाप्रबंधक (व्यापारिक उत्कृष्टता) श्रीमती पूनम सिंह ने यह सम्मान प्राप्त किया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने, व्यापारिक उत्कृष्टता विभाग के साथ-साथ समूची इकाई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हीप इकाई को मिला यह सम्मान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है।
उल्लेखनीय है कि ये पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूरोपीय फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट के उत्कृष्टता मॉडल पर आधारित है। इस पुरस्कार का उद्देश्य देश के औद्यौगिक संस्थानों को व्यापारिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में और अधिक जागरूक बनाना है ।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज