द एशिया ग्रुप के अध्यक्ष अशोक मलिक ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात

 




नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। द एशिया ग्रुप के पार्टनर और अध्यक्ष अशोक मलिक ने गुरुवार को यहां केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेंट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि द एशिया ग्रुप के पार्टनर और अध्यक्ष अशोक मलिक ने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेंट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि अशोक मलिक वाशिंगटन डीसी स्थित एक व्यापार और रणनीतिक सलाहकार फर्म द एशिया ग्रुप में इंडिया प्रैक्टिस के पार्टनर और अध्यक्ष हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज