टीसीएस का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

 




नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर मंगलवार को चार फीसदी से ज्यादा के लाभ में रहा। इसकी वजह से कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी टीसीएस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज 4.05 फीसदी उछलकर 4,133.45 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर एक समय 4.45 फीसदी चढ़कर 4,149.75 रुपये अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 4,129.35 रुपये पर बंद हुआ।

टाटा समूह की कंपनी टीसीएस के शेयर में आज के कारोबार में तेजी से कंपनी का बाजार मूल्यांकन 75,074.88 करोड़ रुपये बढ़कर 15,12,450.59 करोड़ रुपये रहा। वहीं, टीसीएस का शेयर इस साल अबतक करीब नौ फीसदी चढ़ चुका है।

गौरतलब है कि टीसीएस 15 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी है। इसके साथ टाटा समूह का टोटल मार्केट कैप 30 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश