टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा
- कंपनी ने के. कृतिवासन को बनाया नया सीईओ
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे के बाद के. कृतिवासन को नया सीईओ नियुक्त करने का ऐलान भी कर दिया है।
टीसीएस ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि राजेश गोपीनाथन की जगह के. कृतिवासन को सीईओ बनाया गया है। कृतिवासन 16 मार्च से प्रभारी सीईओ के रूप में कंपनी का कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति अगले वित्त वर्ष में पूर्ण सीईओ के रूप में होगी। फिलहाल, वे कंपनी के बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) बिजनेस समूह के अध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख हैं। वे कंपनी से 34 साल से ज्यादा समय से जुड़े हैं।
कंपनी के मुताबिक राजेश गोपीनाथन ने 22 सालों तक टीसीएस के साथ जुड़े रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है। वह बीते छह साल से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ पद पर तैनात हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा कि राजेश गोपीनाथन सितंबर महीने तक कंपनी के साथ बने रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर