टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने वित्त मंत्री से की मुलाकात
Aug 30, 2024, 20:40 IST
नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण से टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात का पूरा ब्योरा नहीं मिला है।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने राजधानी नई दिल्ली स्थित नार्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन एक भारतीय व्यवसायी हैं। इससे पहले वे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीओओ और कार्यकारी निदेशक थे। वह टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-पारसी और पेशेवर कार्यकारी बने।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर