स्विगी लिमिटेड आईपीओ लाई : कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 5085.02 करोड़

 




जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। स्विगी लिमिटेड (कंपनी), भारत का अग्रणी ऑन-डिमांड सुविधा प्लेटफ़ॉर्म ने बुधवार को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (ऑफ़र) खोलने का प्रस्ताव किया। बोली-ऑफ़र बंद होने की तिथि आठ नवंबर रखी गई है। एंकर निवेशक बोली तिथि बोली-ऑफ़र खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले यानी मंगलवार थी।

स्विगी लिमिटेड के डायरेक्टर और इनोवेशन हैड नंदन रेडडी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राहुल बोथरा ने बुधवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑफर का प्राइस बैंड ₹ 371 प्रति इक्विटी शेयर से लेकर ₹ 390 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 38 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 38 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं। इस ऑफर में 4,499 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू ('ताजा इश्यू') और विक्रय शेयरधारकों द्वारा 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव ('बिक्री के लिए प्रस्ताव') शामिल है। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों द्वारा सब्सक्रिप्शन के लिए एक रुपया फेस वैल्यू के 750,000 इक्विटी शेयरों का आरक्षण शामिल है।

उन्होंने बताया कि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई्) में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव एससीआरआर के नियम 19(2)(बी) के साथ सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 31 के अनुसार है। यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 6(2) के अनुपालन में बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें शुद्ध ऑफर का कम से कम 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी और ऐसा हिस्सा क्यूआईबी हिस्सा) को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते कि हमारी कंपनी और विक्रय शेयरधारक, बीआरएलएम के परामर्श से, सेबी आईसीडीआर विनियमनों के अनुसार विवेकाधीन आधार पर एंकर निवेशकों को क्यूआईबी हिस्से का 60 प्रतिशत तक आवंटित कर सकते हैं (एंकर निवेशक हिस्सा), जिसमें से एक तिहाई घरेलू म्यूचुअल फंड के लिए आरक्षित होगा, जो कि सेबी आईसीडीआर विनियमनों के अनुसार, एंकर निवेशकों को इक्विटी शेयरों के आवंटन की कीमत (एंकर निवेशक आवंटन मूल्य) पर घरेलू म्यूचुअल फंड से वैध बोलियां प्राप्त होने के अधीन होगा। एंकर निवेशक हिस्से में कम सब्सक्रिप्शन या गैर-आवंटन की स्थिति में, शेष इक्विटी शेयरों को क्यूआईबी हिस्से (एंकर निवेशक हिस्से को छोड़कर) (नेट क्यूआईबी हिस्सा) में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, नेट क्यूआईबी हिस्से का पांच प्रतिशत हिस्सा केवल म्यूचुअल फंड्स को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा और नेट क्यूआईबी हिस्से का शेष हिस्सा म्यूचुअल फंड्स सहित सभी क्यूआईबी (एंकर निवेशकों को छोड़कर) को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते कि ऑफर मूल्य पर या उससे ऊपर वैध बोलियां प्राप्त हों।

उन्होंने बताया कि यदि नेट ऑफर का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी को आवंटित नहीं किया जा सकता है, तो पूरी बोली राशि (जैसा कि इसके बाद परिभाषित किया गया है) तुरंत वापस कर दी जाएगी। हालांकि, अगर म्यूचुअल फंड से कुल मांग नेट क्यूआईबी हिस्से के पांच प्रतिशत से कम है, तो म्यूचुअल फंड हिस्से में आवंटन के लिए उपलब्ध शेष इक्विटी शेयरों को क्यूआईबी को आनुपातिक आवंटन के लिए शेष क्यूआईबी हिस्से में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, शुद्ध प्रस्ताव का 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सा गैर-संस्थागत बोलीदाताओं (एनआईबी) को आवंटित करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बुक रनिंग लीड मैनेजर्स या बीआरएलएम) हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित