सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने 'सनी विला' का बकाया चुकाने की पेशकश रखी

 




- बीओबी ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए संपत्ति नीलामी की नोटिस वापस ली

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सनी देओल ने मुंबई स्थित अपने बंगले ‘सनी विला’ से संबंधित बकाया राशि को चुकाने की पेशकश की है। बैंक का यह बयान 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल की संपत्ति नीलामी के लिए जारी नोटिस वापस लेने के कुछ घंटों बाद आया है।

बीओबी ने जारी बयान में कहा कि सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले की बिक्री नोटिस वापस लेने के पीछे कई तकनीकी कारण रहे। बैंक ने बताया कि सनी देओल ने 20 अगस्त को जारी नीलामी नोटिस के अनुसार बकाया राशि का निपटान करने के लिए बैंक से संपर्क किया। नोटिस के मुताबिक उधारकर्ता या गारंटर को सूचित किया गया था कि वह नीलामी से पहले कभी भी बकाया राशि, लागत, शुल्क और व्यय का भुगतान करने के हकदार हैं।

इससे पहले बैंक ने जारी नोटिस में कहा था कि अभिनेता के पास 2002 के सरफेसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प मौजूद है। बीओबी ने सार्वजनिक नोटिस में कहा था कि बैंक ने मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है।

बैंक ने सनी विला का आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय करके ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को नीलामी कराने की घोषणा की थी। सनी देओल बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के ऋण एवं ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर, 2022 से चल रहा है। सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र ऋण के व्यक्तिगत गारंटर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत