कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी की कोशिश में शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी पर बना दबाव
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिकवरी करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। हालांकि बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है। बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट बढ़ती चली गई, लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद लिवालों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे शेयर बाजार की स्थिति में सुधार होने लगा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी के शेयर 1.99 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 1.23 प्रतिशत से लेकर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,331 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,530 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 801 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 132.92 अंक की कमजोरी के साथ 81,478.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 81,398.38 अंक तक पहुंच गया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक सुबह 10 बजे के करीब उछल कर 81,671.38 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 10.36 अंक की मजबूती के साथ 81,621.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 13.15 अंक की गिरावट के साथ 24,985.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 24,934.35 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद लिवालों ने मोर्चा संभाल लिया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक रिकवर कर हरे निशान में 25,028.65 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 13.10 अंक की बढ़त के साथ 25,011.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,611.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 16.50 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,998.45 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक