मजबूत शुरुआत के बाद दबाव में शेयर बाजार
नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। एशियाई बाजारों में तेजी होने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव बनता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन जैसे कारोबार बढ़ा, वैसे-वैसे बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.001 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3.62 प्रतिशत से लेकर 1.75 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 1 प्रतिशत से लेकर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कुल 1,715 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,451 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 564 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 बढ़त के साथ और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 13 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बीएससी का सेंसेक्स आज 138.75 अंक की मजबूती के साथ 65,525.91 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कुछ देर के लिए मामूली खरीदारी होती नजर आई। लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार नीचे लुढ़कता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 2.86 अंक की कमजोरी के साथ 65,384.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 89.75 अंक की बढ़त के साथ 19,525.05 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने नीचे की ओर गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 10.20 अंक की मामूली मजबूती के साथ 19,445.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुलाई ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 68.40 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,455.56 अंक के स्तर पर था। दूसरी ओर निफ्टी 110.80 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,546.10 के स्तर पर बना हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 555.75 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,387.16 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 181.50 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,435.30 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद