कंसोलिडेशन के मूड में शेयर बाजार, सीमित दायरे में होता रहा कारोबार
- छोटे और मझोले शेयरों से निवेशकों ने की 3 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद आज सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार कंसोलिडेशन के मूड में नजर आया। पूरे दिन शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी ने 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार में ऑयल एंड गैस, एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसी तरह आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। ऑटोमोबाइल और बैंकिंग सेक्टर में आज लगातार बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.33 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 454.57 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 451.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.98 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,165 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,710 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,322 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 133 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,173 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,784 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 389 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 243.41 अंक की मजबूती के साथ 80,680.25 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से उछल कर 80,724.40 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। शेयर बाजार की ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी, क्योंकि पहले घंटे के कारोबार में ही मुनाफा वसूली शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स सारी बढ़त गंवा कर 104.19 अंक की कमजोरी के साथ 80,332.65 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से 90 अंक से अधिक की रिकवरी करके 12.16 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 95.20 अंक की बढ़त के साथ 24,636.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आई। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक 18.20 अंक की कमजोरी के साथ 24,522.95 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से निफ्टी ने 31.50 अंक की मजबूती के साथ 24,572.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.89 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.40 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3.16 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.97 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 2.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.65 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.21 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.19 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.17 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / दधिबल यादव