मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला बाजार, लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
- सेंसेक्स ने पहली बार 75 हजार अंक के स्तर को पार किया
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली का शिकार हो गया। आज शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार अपनी सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में गिर गया। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शेयर बाजार संभल नहीं सका। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। इंफ्रास्ट्रक्चर, एफएमसीजी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 399.98 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 400.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 88 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,951 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,614 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 2,232 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 105 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,195 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 874 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,321 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 381.78 अंक उछल कर 75,124.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली के चक्कर में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 300 अंक से ज्यादा फिसल कर 74,792.77 अंक तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि, ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी। दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले ही बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया, जिसके कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 500 अंक से ज्यादा टूट कर 139.13 अंक की कमजोरी के साथ 74,603.37 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 58.80 अंक की गिरावट के साथ 74,683.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 98.80 अंक की तेजी के साथ 22,765.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक 102.10 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,768.40 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 150 अंक से भी ज्यादा फिसल कर 54.05 अंक की गिरावट के साथ 22,612.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 30 अंक की रिकवरी करके 23.55 अंक की कमजोरी के साथ 22,642.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 3.13 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.83 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.26 प्रतिशत और इंफोसिस 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। टाइटन कंपनी 1.86 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.69 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.60 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.50 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 1.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल