नए शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, निफ्ट और सेंसेक्स ने बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड

 


-सेंसेक्स पहली बार 66 हजार के स्तर के पार पहुंचा

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है। तेजड़िये आज पूरी तरह से बाजार पर हावी नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक नए शिखर पर पहुंच गए हैं। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स पहली बार 66 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल हुआ है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत और निफ्टी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टर ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से रियल्टी, मेटल और आईटी इंडेक्स में अभी तक 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ गई है। ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी का माहौल बना रहने की वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की चाल भी तेज बनी हुई है।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एलटी माइंडट्री और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 2.95 प्रतिशत से लेकर 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, मारुति सुज़ुकी, यूपीएल और सन फार्मास्यूटिकल के शेयर 1.90 प्रतिशत से लेकर 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

अभी तक के कारोबार में एनएसई में 1,950 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,368 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 582 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 273.17 अंक की मजबूती के साथ 65,667.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में मामूली बिकवाली का रुख बनता नजर आया। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने पूरी तरह से बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल लगातार तेज होती गई। सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक पहली बार 66,000 अंक के स्तर को पार करके अभी तक के सर्वोच्च स्तर 66,043.43 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 622.41 अंक की मजबूती के साथ 66,016.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई के निफ्टी ने भी आज 110.90 अंक की छलांग लगाकर 19,495.20 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही इस सूचकांक में भी मामूली गिरावट आई। लेकिन इसके बाद लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक भी उछल कर अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर 19,566.15 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 177.50 अंक की बढ़त के साथ 19,561.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 85.39 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,479.29 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 117.90 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,502.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 223.94 अंक यानी 0.34 प्रतिशत कमजोर होकर 65,393.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 55.10 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,384.30 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव