शेयर बाजार ने तोड़े सारे पिछले रिकॉर्ड, नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी
- बाजार की तेजी से निवेशकों को 2.85 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी जारी रहा। आज सेंसेक्स पहली बार 73 हजार अंक के ऊपर खुला और अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने के बाद 73 हजार अंक के ऊपर ही आज के कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 22 हजार अंक के ऊपर खुला और ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने के बाद 22 हजार अंक के ऊपर ही बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.05 प्रतिशत और निफ्टी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान मेटल को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी बनी रही। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में आज जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 376.14 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 373.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,060 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,102 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,843 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 115 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,197 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,114 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,083 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 481.42 अंक की तेजी के साथ 73,049.87 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली उतार चढ़ाव नजर आया, लेकिन पहले घंटे के कारोबार के बाद खरीदारों ने बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक 833.71 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 73,402.16 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 759.49 अंक की बढ़त के साथ 73,327.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया। ये सूचकांक 158.60 अंक की उछाल के साथ 22,053.15 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई मुनाफावसूली के कारण इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी आई, लेकिन इसके बाद सुबह 10 बजे के बाद बाजार में लगातार लिवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ता गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 221 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,115.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा लुढ़क कर 202.90 अंक की तेजी के साथ 22,097.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 6.26 प्रतिशत, ओएनजीसी 4.52 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.08 प्रतिशत, इंफोसिस 2.44 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ 3.63 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.39 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.27 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.18 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन