गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक लुढका

 




नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 295.74 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 76,914.16 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.95 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 23,405.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर में गिरावट और 4 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की। एक समय कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

इससे पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 21 जून को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 269 अंकों की गिरावट के साथ 77,209 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 65 अंक की गिरावट के साथ 23,501 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव