लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 484 अंक लुढ़का

 




नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दिख रही है। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स में 495 अंकों की गिरावट रही है, जबकि निफ्टी 144 अंक तक टूटा है।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 483.96 अंक यानी 0.80 फीसदी लुढ़क कर 60,188.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143.70 अंक यानी 0.81 फीसदी टूट कर 17,683.00 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 17,750 के नीचे कारोबार शुरू किया था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि चार शेयरों में तेजी दिख रही है। बाजार में निवेशकों का सेंटिमेंट पूरी तरह निगेटिव नजर आ रहा है। आज के टॉप गेनर्स की सूची में टाटा स्टील, लिमिटेड, सन फार्मा के शेयर शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स की सूची में विप्रो, इंडसइंडबीके, इंफी, टेकम, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.031 फीसदी की गिरावट के साथ 60,672.72 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.10 फीसदी टूट कर 17,826.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर