लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 165 अंक टूटा

 




नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में उतार-चढ़ाव जारी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 164.53 अंक यानी 0.23 फीसदी लुढ़क कर 72,245.85 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41.50 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 21,737.20 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर में गिरावट, जबकि 7 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को सेंसेक्स 371.95 यानी 0.51 फीसदी की उछाल के साथ पहली बार 72,410.38 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 123.96 अंक यानी 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ पहली बार 21,778.70 अंकों पर पहुंच कर बंद होने में सफल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव