रिकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड
- निवेशकों ने एक दिन में 3.33 लाख करोड़ की कमाई की
नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। मेटल ओर आईटी सेक्टर के शेयरों में आई तेजी के कारण आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी का गवाह बना। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 16 जनवरी के बाद पहली बार 73 हजार अंक को पार करने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इन दोनों सूचकांकों ने अपनी बढ़त गंवा दी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
पूरे दिन के कारोबार में मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह पावर, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1.50 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बैंक इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 382.75 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 379.42 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.33 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,943 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,036 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,811 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 96 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,143 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,113 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,030 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 332.26 अंक की मजबूती के साथ 71,977.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। दोपहर 11 बजे के बाद कुछ देर के लिए खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसके कारण ये सूचकांक 1,444.10 अंक की छलांग लगा कर 73,089.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,140.63 अंक गिर कर 71,948.77 अंक तक पहुंच गया। हालांकि चुनिंदा सेक्टर्स में लगातार खरीदारी होते रहने की वजह से इस सूचकांक ने अपनी बढ़त लगातार बनाए रखी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 440.33 अंक की मजबूती के साथ 72,085.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 115.30 की छलांग लगा कर 21,812.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने अगले 2 घंटे के कारोबार में ही 429.35 अंक की मजबूती के साथ 22,126.80 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में भी जबरदस्त गिरावट आई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 320 अंक से ज्यादा टूट कर 21,805.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 156.35 अंक की मजबूती के साथ 21,853.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 9.81 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 4.25 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.88 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.50 प्रतिशत और एनटीपीसी 3.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। आयशर मोटर्स 2.74 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.59 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.41 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.38 प्रतिशत और हिंदुस्तानी यूनिलीवर 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल