नए शिखर पर घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 84 हजार के पार पहुंचा
- सेंसेक्स 1.63 प्रतिशत और निफ्टी 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए
नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को एक बार फिर जोरदार तेजी का गवाह बना। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने में सफलता हासिल की। आज के कारोबार की शुरुआत भी ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, लेकिन पहले घंटे के कारोबार में ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स पहली बार 84 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। इसी तरह निफ्टी भी आज पहली बार 25,800 अंक के स्तर को पार कर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.63 प्रतिशत और निफ्टी 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी रियल्टी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखी गई। इसी तरह एफएमसीजी, मेटल, पावर, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 471.97 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 465.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 6.50 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,059 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,468 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,482 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 109 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,456 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,635 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 821 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 418.24 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 83,603.04 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 415 अंक से ज्यादा टूट कर 83,187.64 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दोपहर 1 बजे के करीब 84,500 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, इसके बाद बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में दोबारा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक में एक बार फिर तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 1,509.66 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 84,694.46 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,359.51 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 84,544.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 110.15 अंक उछल कर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,525.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 100 अंक टूट कर 25,426.60 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से दोपहर 1 बजे के बाद ये सूचकांक 25,800 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि, इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना, जिसकी वजह से 10 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक करीब 300 अंक लुढ़क कर 25,500 अंक के स्तर तक गिर गया। इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू की और लगातार खरीदारी करके इस सूचकांक को 433.45 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 25,849.25 अंक के तक पहुंचा दिया। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 375.15 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,790.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.48 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.60 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.50 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.99 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.22 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.04 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.31 प्रतिशत, टीसीएस 0.26 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक